Best Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi you will get plenty of that with photos. Friends, a lot of people know a lot about love. But not everyone knows that when a boy falls in true love, he forgets everything and loses himself in that love. Love is a priceless thing, it cannot be bought. But some people cheat by taking love. That is why, friends, we have brought some Hindi Sad Shayari for you. Friends, inside all sad shayari you will also see some very sad shayari and breakup shayari. With this, you will also get to download emotional shayari in Hindi images.
Apart from Sad Shayari in Hindi, you will get to see many more WhatsApp status in this website. Such as Zindagi Status, Attitude Status, Sad Status and more.
Hindi Sad Shayari
अगर नाराजगी हो थोड़ा कम कर लेना, अगर समय मिले तो थोड़ा Call कर लेना,
मिले हुए तुमसे कही महीने हो गए है, अगर दिल में गुंजाहिस हो थोड़ा मुलाकात भी कर लेना।
उसकी फिक्र करना हमने छोड़ दिया है, यह दर्द हमने खुद को दिया है।
वो भूल गया है मुझे दुआओं में मांग कर अब ये खुदा मुझे किसी और का होने नहीं देता…
माँगा था जिसे उसे ही हमने खो दिया, देख कर उसकी पुरानी तस्वीर यह दिल कल फिर से रो दिया।
If you also like watching the Best WhatsApp Status Videos Download then do visit once.
Breakup Shayari in Hindi
आज भी उसी को ढूंढती रहती है आंखें मेरी, जिसने अपनी खुशियों के लिए किसी और को ढूंढ रखा है।
उनसे मुलाकात हुई तो वो नजरें चुराकर मिले, कुछ तो गम था जो वो हमसे छुपाकर मिले।
आंसुओं को भी जब सब्र रहा नहीं है, उनकी यादों के साथ यह भी निकल आते हैं।
You should check the Best Attitude status of status once.
खुद को उसकी बेवफाई में संभाले रखना, बड़ा मुश्किल होता है मुर्दे को भी ज़िंदा रखना।
बड़ी मुश्किल से उनकी यादों से संभल पाते हैं, मगर वो हर बार अपनी DP बदल देते हैं।
G वो प्यार बहुत तकलीफ देते हैं, जो किसी गलत शख्स से हो जाता है।
जब से उनके इश्क़ में गुमराह होने लगे हैं, तब से हर शख्स में वही नजर आने लगे हैं।
G तुम्हारे जाने से कुछ बदला तो नहीं है, रात भी होती है, चाँद भी निकलता है, बस नींद नहीं आती…
जब मुलाकात हुई उनसे पता चला की वो एक से दो हो गए हैं, फिर क्या उनसे दोबारा मोहब्बत करने के सपने अब चकनाचूर हो गए है।
जगह नई, जिक्र पुराना होता है, उसकी मोहब्बत का हर कोई दीवाना होता है।