miss you shayari, miss you shayari in hindi, jaan husband miss you shayari, miss you shayari hindi 2 line, miss you shayari image, intezaar miss you shayari, miss you shayari sad, gf miss you shayari,miss you msg for gf in hindi, me miss you shayari in hindi.
Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend:- नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे नए आर्टिकल पर. अगर आप Google पर Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend andmiss you shayari hindi 2 line Search कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हो हम आपको इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट Shayari देने के लिए हम प्रयास करेंगे.
जब हम किसी के दिल के बहुत करीब आ जाते हैं और वह हमको छोड़कर चला जाए तो दिल को बहुत दर्द होता है और इस दर्द से कैसे गुजर ना है वह किसी को नहीं पता होता है.
आप कपिल उस इंसान को बहुत याद करते हैं जो आपके साथ बीते हुए बहुत सारे यादगार समाई और बहुत कुछ मेमोरी अपुन चीज जिसको आप भूलने को कोशिश करते हैं लेकिन नहीं भूल पाते आप उसको और उसकी हर बातों को बहुत याद करते हैं और उसकी याद में आप बहुत ही रोते हैं इसीलिए हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं.
miss you shayari in hindi
तेरी यादों का मौसम, बिन मौसम कभी भी आ जाते है,
जब तेरी याद हद से ज्यादा आती है,
तो बारिश बन आंखो से छलक जाती है।
याद आ जायेंगे आपको ज़िन्दगी के हादसे,
आईने के रुबरु आप मुस्कुरा कर तो देखना !!
दूर दूर रहता था मैं प्यार की बातों से आज एक तरफा प्यार की बन गया मिशाल मै
सो जाया करता था पहले मैं समय से पर, आज देखो रो रो कर आँखें कर गया लाल मै ..
जिंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिये अच्छे लोग खुशियाँ लाते है और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते है,,
खोने की दहशत और पाने की चाह ना होती, तो ना ही ख़ुदा होता और ना ही इबादत होती!!
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मुझसे मिलोगे तो वादा रहा मुस्कराकर जाओगे..
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी
पूरी ज़िन्दगी ही तू है !!
हम सिर्फ जरूरत थे, जरूरी तो कोई और था..!!
पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता… और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता…!!
ये भी पढ़े-
miss you shayari hindi 2 line
तु बिलकुल चांद की तरह है ! ए सनम… नूर भी उतना ही, गुरुर भी उतना ही, और दूर भी उतना ही…
इंसान की गलतियां माफ की जाती हैं,
चालाकियां नहीं !!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर ज़िन्दगी के, हर सफर में हमसफ़र नहीं होते।
बेशक़ टूटा हुआ हूँ पर हारा नहीं हूँ मैं, जानता हूँ अकेला हूँ, पर बेसहारा नहीं हूँ मैं !!
यूँ तो हज़ारों ख़्वाब सजे हैं इन आखों में, पर तेरे आगे हर ख़्वाब फ़ीका सा लगता है!!
मजबूरियां देर रात तक जगाती है, जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठाती है।
Read also
intezaar miss you shayari
इतना हसीन था तेरा ख्वाब में आना, कि उठने के बाद भी सोते रहे हम!!
हमने भी सो कर देखा है, नए पुराने शहरों में जैसा भी है अपने घर का बिस्तर अच्छा लगता है ।
वक़्त यूँ कुछ रेत की तरह फिसलता रहा, कोई मिलता रहा तो कोई बिछड़ता रहा!!
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को… वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता….
कौन भूल पाता है जुदाई का वो दिन हर शख्स के पास एक तारीख़ पुरानी होती है !!
ज़िन्दगी में रोकने-टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान
मानिए.. क्योंकि जिन बागो में माली नहीं होते, वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं..
gf miss you shayari
बदले है मिजाज़ उनके कुछ दिनों से वो बात तो करते है मगर वो बात नही !!!
“तुम्हे” ना देख कर कब तक “सबर” करूँ
“आँखे” तो बँद कर लूँ पर इस “दिल” का क्या करूँ !!
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रूठ जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालो को धोखा दे दू बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं !!
काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते, तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते!!
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था,
पर रुकते आखिर कैसे जब तू ही हमारा न था !!
ये भी पढ़े-
miss you shayari sad
आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी !!
आपकी याद जब भी हमें आती हैं खुदा कसम बहुत रुलाकर जाती है।
काश मुझे भी
सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस
तुम्हें याद करते करते…
रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता
है… काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी
प्यार होता है !!
वो हमे कहती है
आप तो याद भी नही करते हमे,
अरे बावरी तेरी याद मे कब सुबह और कब रात
हो जाए पता ही नही चलता।
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है
miss you status for girlfriend in hindi
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना ..!!
कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए!!
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ
इधर उधर मुड़के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ..!!
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे !!
दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के
कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले.
मिस यू..!!
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में सच्ची ये
और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें
ये भी पढ़े-
miss you msg for gf in hindi
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे !!
मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हूं, कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूं ।।
किसी से रूठों तो संभलकर रूठना आज कल मनाने का नहीं छोड़ देने का रिवाज़ हैं….
गलती तुम्हारी थी या हमारी क्या फर्क पड़ता है, अलग होने के बाद रोये तो हम दोनों ही थे !!
नफ़रत नहीं है तुझसे लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं है बिछड़ने का दुःख तो बहुत है पर अब मिलने की चाहत नहीं है !!
मेरी आंखो मे छुपी उदासी को महसूस तो कर हम वो है जो सब को हंसा कर
रात भर रोते है !!
बात मुक्कदर पे आकर रूक गयी है वरना, कोई कसर तो ना छोडी थी तुझे चाहने में!!
अजीब है मेरा अकेलापन न खुश हूं, न उदास हूं.. बस खाली हूं और खामोश हूं..
कुछ लोगों से हमारा कोई रिश्ता नहीं होता
लेकिन उनका चले जाने से तकलीफ़
अपनो जैसी होती है !!
इन्सान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है. जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते है..
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है….
कभी कभी दिल तुझे इतना मिस करता है की मैं बस तुझसे बात करने को तरसते है.
ये भी पढ़े-
ऐसे ही Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend और भी बहत सारे shayari पढ़ने के लिए हमारे Blog के साथ जुड़े रहिये। jaan husband miss you shayari पसंद आया होगा , पसंद आया है तो आपके दोस्तों के साथ facebook ,instagram, watsapp इत्यादि पर जरूर शेयर करें और आप कुछ सजेशन देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिख सकते हैं.
THANK YOU