Maa shayari: दोस्तों आज हम आपके के लिए लेकर आये है. तो दोस्तों बहुत ही छोटा सा शब्द है ‘माँ’ पर इस शब्द में भावनाये है स्नेह हैं और शक्ति है. ईश्वर की सबसे शानदार और मजबूत रचना है माँ का प्यार, तपस्या और त्याग की मूरत भी है माँ. आप अपनी माँ से कितना भी प्यार करें पर माँ का प्यार आपसे 9 महीने ज्यादा ही होता है. भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते तो इस लिए उसने माँ को बनाया.
दोस्तों माँ के अनन्य प्रेम का कोई अंत नहीं है. इसलिए आज की पोस्ट माँ कोट्स में आप पढ़ेंगे mothers day quotes in hindi, maa shayari in hindi, emotional maa shayari,maa par shayari in hindi, maa shayari 2 lines, miss you maa shayari, shayari on mother, mom status heart touching maa shayari, love maa shayari, आशा है इस पोस्ट को आपको पसंद आएगा .
Maa Shayari in hindi
जैसे ‘राम मंदिर’ बिन “अयोध्या” अधूरा, जैसे ‘P.O.K’ बिन “हिंदुस्तान” अधूरा, जैसे ‘सारदा सिन्हा’ के गीत बिन “छठ” अधूरा, ठीक वैसे ही बिन आपके ‘माँ’ हर “पर्व” अधूरा
क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।
हमारी ज़िन्दगी में “माँ” का मौजूद होना किसी “ख़ज़ाने” से कम नहीं…:
माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा में हर
राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना
जरुरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल
आसान होती है
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
माँ! एक दिन मैं तुम्हारे लिए दुनिया का सारा सोना लाऊंगा!
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
मॉ – बाप की जिंदगी गुजर जाती है, •बेटे की लाईफ बनाने में ! और बेटा Status लिखता है… – My wife is my life
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
माँ के लिए सुब को छोड़
देना लकिन सुब के लिए माँ
को मत छोड़ना क्यूँ के जब
माँ रोती है तोह
फरिश्तों को बे रोना आ
जाता है.
लबों पर उसके कभी बद-दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
Heart touching maa shayari
माँ ने नही बनाई है सिर्फ रोटियाँ माँ ने बनाया है, घर के हर हाथों को इतना काबिल कि वो रोटी कमा सकें
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको ।
इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा माँ होती है.
हर मोहोब्बत में फ़रेब हो सकता है; मगर माँ वो अज़ीम हस्ती है, जिसके दामन से मोहोब्बत में इज़ाफ़ा कम नहीं हो सकता.
ये दुनियां न जाने कितने ही नुक़्स मुझ में बताती है और एक मेरे माँ है जो फिर भी
मुझ अपने सीने से लगाती है
आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माँ के वजह से।”
मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है, मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है।”
जहाँ कमी हो जन्नत की वो जहां वीरान सा लगता ह… एक माँ के होने से मुकम्मल जहां लगता ह…
“मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।”
जिन बच्चों के सिर पर पिता का हाँथ नहीं होता, उनके लिए उनकी माँ HERO से कम नहीं होती
कोई कितना भी अच्छा क्यों न हो,
माँ की कमी को कोई पूरा
नहीं कर सकता.
“उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।”
माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है!
ज़िन्दगी में खुदा से इतना ही मांग लो, माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बे-घर न हो.
“स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते,
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी।”
माँ की आँखों में सिर्फ मुझे प्यार दिखे माँ की मुस्कान में मुझको सारी खुशियां दिखें बनना मैं चाहूँ माँ की ही परछाई..
जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है, उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है।”
Quotes on maa in hindi
मैं अधूरा तुझ पर क्या लिखूँ जब तू खुद ही पूरी किताब है… माँ
ये जो माँ की मोहब्बत होती है ना, वो सब मोहब्बत की माँ होती है..!
जब कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा, तब भी आपकी माँ आपका साथ देगी।
पूरी दुनिया को खफा रहने दो, अगर मां-बाप खुश हैं तो सिकंदर हो तुम..
जब कोई आप पर विश्वास नहीं करेगा, तब भी आपकी माँ आपका साथ देगी।
चलती फिरती आंखों से, अजां देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है माँ के पैरों में ही तो वो जत्रत होती है
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दूसरे से रोटी खायी है ।
मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं, लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है, मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!
Maa shayari 2 lines
मेरी हर ख्वाहिश को, बिना पूछे वो हाँ कहती है, “हर
जिसका ऋण ना पूरा हो सके, ऐसा प्यार तो सिर्फ माँ करती है।
खुदा करे वोह लम्हे कभी खत्म न हो, जिस लम्हो में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो
लबों पे उसके कभी बहुआ नही होती बस एक माँ है जो कभी खफा नही होती
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा। रब हर माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो। मेरी माँ मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो।”
“मैं अमीर नहीं बनना चाहता,
मैं सिर्फ वही खरीदना चाहता हूं जो मेरी मां मुझसे कहती हैं..।”
नींद न आने से परेशान मैं था, जग वो रही थी वो माँ थी, मेरे रूठने से रो वो रही थी।
भीड़ में सब थे मुझे हारता देख सब चुप थे, माँ भीड़ से अलग मुझे पुकार रही थी।
माँग लूँ यह हुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
अरसा हुआ माँ की डांट सुने अरसा हुआ माँ की लोरी सुने नींद आज भी आ ही जाती है… कभी न कभी हाँ मगर अरसा हुआ माँ के आँचल में छिपे
मां तुम पर जाऊं मैं वारी
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
माँ ने नही बनाई है सिर्फ रोटियाँ माँ ने बनाया है, घर के हर हाथों को इतना काबिल कि वो रोटी कमा सकें
Emotional maa shayari
जब सिर पे माँ का हाथ होता है….
मुसीबतों में भी मुस्कुराने लगता हूं… ये मेरी माँ की दुआ का असर है….
जो सारी मुसीबतें हंसते-हंसते सह
लेता हूं…
खुद भूखी रहेती मुझे
खाने को भरपूर देती है
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे
पर नूर देती है
में मांगूं क्या अल्लाह से अपने लिए जन्नत भला मेरी माँ सलामत रहे यही काफी है..
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है।
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है ।
“माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है,
कि आंख सोने से लाल हुई है
या रोने से।”
उसके पल्लू ने ना जाने कितने तुफानो को मोड़ दिया छान के जहर को पल्लू से अमृत कर दिया.. कल आया था समंदर मुझे भी डुबाने माँ ने उसे भी पल्लू में समेटा और निचोड़ दिया..
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
Mother Day Quotes In Hindi
Mother का M ही महत्वपूर्ण है, क्योकि इस M के बिना बाकी सब Other है।
Happy Mother’s Day
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
Happy Mother’s Day
Happy Mother’s Day
मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।
Happy Mother’s Day
वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 10 महीने ज्यादा जानती है।
माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे कह नहीं पाते।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है।
रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं।
लोग मंदिरों में स्वर्ग ढूंढते है,
फुर्सत इतनी नहीं होती की
कद़म चूम लें अपनी माँ के…
HAPPY MOTHER’S DAY
Mother day poem hindi
मेरी माँ है वो जो मुझे हसाती-दुलारती,
त्याग और मेहनत से मेरे जीवन को सवारती।
चाहे वह खुद सो जाये भूखे पेट,
लेकिन मुझे खिलाती है भरपेट।
उसकी ममता की नही है कोई सीमा,
उससे सीखा है मैने यह जीवन जीना।
मेरा सुख ही उसका सुख है,
मेरा दुख ही उसका दुख है।
रहती है उसे सदा मेरे तरक्की की अभिलाषा,
अब मैं भला क्या बताउ माँ की परिभाषा।
मेरे जीवन के संकट रुपी धूप से वह टकराती है,
मेरे संकट परेशानियों में वह मातृ छाया बन जाती है।
वह है मेरे हर चिंता को दूर करने वाली,
वाकई में मेरे लिये मेरी माँ है सबसे निराली।
Mother day speech in Hindi:
मातृ दिवस भाषण: “मेरी माँ एक चलने वाला चमत्कार है।” लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा कही गई बात हर मायने में बहुत सच है। बच्चे के जन्म से और उससे पहले भी, एक माँ का जन्म होता है। वह न केवल अपने बच्चे को बड़ा करने के लिए बल्कि उसे शिक्षित करने और उसे देश का एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए भी अपना समय व्यतीत करती है। एक मां खुद के सपने छोड़कर दूसरों के सपनों को पूरा करने में अपना जीवन लगा देती है। वह एक बच्चे के साथ-साथ परिवार के जीवन में रंग और माधुर्य जोड़ती है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते और इसलिए उन्होंने धरती पर माताएं बनाईं। माँ न केवल प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं, बल्कि सबसे बड़ी योद्धा भी हैं।
वह वह है जो अपने बच्चे को खुश करने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है। वह हर किसी के लिए पहली शिक्षक, दोस्त, मार्गदर्शक, दार्शनिक और यहां तक कि मनोवैज्ञानिक भी हैं। मां शब्द छोटा है लेकिन भाव और महत्व बहुत बड़ा है। एक मां द्वारा किए गए बलिदानों की कोई कल्पना नहीं कर सकता है और जीवन भर में उन्हें चुकाना व्यावहारिक रूप से असंभव है। संक्षेप में, एक माँ हर बच्चे के लिए ऊर्जा और सकारात्मकता का एक निरंतर स्रोत है और हमें हमेशा अपने समर्थन के रूप में भाग्यशाली महसूस करना चाहिए।
कुछ अन्य शायरियां:
Maa shayari in Hindi और Maa shayari पर लिखा गया यह लेख अगर आपको पसंद आये तो आप इसे facebook ,instagram, watsapp इत्यादि पर जरुर शेयर करे.
आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है की आपको हमारा लेखा कैसा लगा अथवा अपनी माँ के लिए आप कुछ शब्द भी लिख सकते हो.