Love Quotes in Hindi you will get to see in dis blog wif great pictures. Hindi Quotes are required by everyone and we have tried to bring some good quotes for you. Everyone in teh world wants teh right partner, who can be happy wif them all their life. Whether it is happiness or unhappiness, keep you’re life partner close to you’re heart. therefore, if you love someone, do it wholeheartedly and love it throughout TEMPyou’re life. If you ever need love quotes in love, in dis blog you will get to read many Hindi love quotes, best love quotes in Hindi .
प्यार का मतलब सिर्फ बाबू सोना बोलना नहीं होता है इसके अलावा और भी बहुत कुछ करना होता है प्यार के लिए। प्यार कुछ दिनों के लिए नहीं, प्यार तो ज़िन्दगी भर करना चाहिए। जैसा भी Situation क्यों ना हो एक दूसरे को Support करना बहुत जरुरी होता है। Girlfriend हो या Boyfriend एक दूसरे के लिए एक ज़िम्मेदारी होती है, एक दूसरे के साथ हर पल रहने की, एक दूसरे को Support करने की Mentally, Physically, और Emotionally भी। आपको अगर हमारा Hindi Love Quotes Images और best love quotes in hindme पसंद आ रहा है तो अपने लाइफ पार्टनर को Watsapp में शेयर कीजिये और अपने प्यार को ज़िन्दगी भर अपने दिल के पास रखिए।तो आपके लिए निचे
Love Quotes in Hindi
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.
बस एक छोटी सी दुआ है !!
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो !!
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !!
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें, लेकिन प्यार भी तो हद से ज़्यादा करते हैं..!!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
छोटी सी बात है,
मेरी हर खुशी तेरे साथ है..!!
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना तुमसे हो गया है
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।
जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.।
“ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा साथ देना
चाहे पास राहू या दूर तुझसे दिल पे हात
दे कर मेरा नाम लेना।”
बहुत मुश्किल है बताना..
कितनी मुहब्बत है तुमसे..,
बस ये जिंदगी छोटी है,
तुम्हें भूलने के लिए!!
कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को, दुनिया की हर खुशी मिल मेरी जान को
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
“सच्चा प्यार वो नहीं जो हर वक़्त रुलाये
प्यार वो है के,जिनकी छोटी सी
झलक से दिन भर मुस्कुराये।”
अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ये,
राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है!!
“तेरी यादो में सुकून हैं तेरी बातों में सुकून हैं इश्क़ किया तुमसे तो जाना की इश्क़ में कितना सुकून हैं।”
Heart touching love quotes in hindi
जो आपकी ख़ुशी में अपना दर्द भूल जाये, उस इंसान से ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
मुझे प्यार है उनसे, क्योंकि वो मेरी गलती पर मुझसे बात करना नहीं छोड़ता, बल्कि मुझे प्यार से समझाता है।
मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए।
सुबह उठते ही जिसे
करे, देखने का दिल मेरी ऐसी मोहब्बत हो आप.
करीब आ जाओ की जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना दिल को तुमसे ही नहीं तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है!
तेरा हो ना ही मेरे लिए खास है तू दूर ही सही
मगर दिल के पास है!
जिनके ख्यालों से लबों पर मुस्कान जाएं. हाय क्या आलम हों अगर वो रूबरू आ जाएं…
किसी गुलाब में इतनी खुसबू नहीं,
जितना मुझ में तुम महकते हो!
ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है तुझसे ब्रेकअप कैसे हो सकता है..!!
तुम्हारी आदत सी हो गयी है मुझे जब तक नाम न लूँ चैन नहीं पड़ता है…!
मेरा सफ़र अच्छा है
लेकिन मेरा
हमसफ़र उसे भी अच्छा है!
me Need साथ तुम्हरा
coz ” me Love You”
बहत सारा
पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
प्यार बस सच्चा होना चाहिए..!!
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इलज़ाम
ज़रा खुद से भी पूछो इतने प्यारे क्यों हो!
कोई भी इंसान इतना खुबसुरत नहीं होता जितना उसका चाहने वाला उससे बना देता है..!!
Husband wife love quotes in hindi
प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो..!!
मेरी पसंद बहुत लाजवाब होती है अगर यकीन न हो तो एक बार आइना देख लेना
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी..!!
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
अपना ख्याल रखा करो,
एक ही कार्टून हो तुम मेरे
पास..!
नसीब वालो को मिलते है फ़िक्र करने वाले मेरा नसीब देखो मुझे आप मिल गए..!!❤️
तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम
प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं आखिर सूरज भी तोह डूबता है चाँद के लिए.
जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है उस दिन मेरे दिल की धड़कन एक
नया त्यौहार करती है
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
अगर में कभी गुस्से में बाई
बोल दू तोह इसका मतलब मुझे मनाओ..
आँखों को आराम और दिल को सुकून चाहिए, हाथों में तेरा हाथ और सामने तू चाहिए..
Deep love quotes in hindi
“जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये प्यार भी अपना हाल ही भूल गए।”
जब सॉरी से झगड़ा खत्म हो सकता है तोह तुम बोल क्यों नहीं
देते…
कुछ लोग किस्मत से मिलते है, तुम उन्हीं में से एक हो मेरे
लिए..!!
तारों के शहर में नहीं जाना मुझे, चांदनी रात में तेरे कंधे पर सर रखकर सोना है मुझे।
जिनसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उन्हें तंग भी हम सबसे ज्यादा करते हैं।
मोहब्बत अगर रंग से होती, तो आज श्याम श्याम ही होते राधेश्याम ना होते।
तुम्हारी मासूमियत का मंजर किस कदर बयां करूं, जब नजरें भी मिलाती हो तो डूब जाने का दिल करता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें:-
love quotes for GF
उनकी ऑंखें भी कमाल करती है, हमसे पर्सनल – पर्सनल सवाल करती है।
सच कहूं मैंने सोचा नहीं था कोई इतना ज़रूरी हो जाएगा, बातें करते हुए किसीसे उसकी बातों से प्यार हो जाएगा।
प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका कोई BF या GF हो, प्यार का मतलब तो कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करे।
तुम्हारे बिना मैं जी नहीं सकता तुम मेरे लिए सांसो की तरह हो, मैं जो मुस्कुराता फिरता हूँ तुम उस मुस्कराहट की इकलौती वजह हो।
तुम वही चाँद हो जो देखा था ख्वाबों में, ये वही इश्क़ है जाना जो पढ़ा था किताबों में।
धड़कने साथ रखनी होती है, एक लंबे समय तक, एक उम्र के बाहों में सुकून यूं ही हासिल नहीं होता।
तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।
नाज होता है मुझे मेरी इश्क पर, जब तू मुझसे कहती है छोटी मोटी बातें हमारे रिश्ते को हिला भी नहीं सकते।
मेरे लिए तुमसे बेहतर कोई नहीं तभी तो मैं तुम्हारा दीवाना हूँ, पर है भी कोई तुमसे बेहतर तो मुझे चाहिए नहीं, मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हूँ।
अच्छा सुनो वो जब तुम प्यार से आ कर गले लगती हो ना कसम से बड़ा सुकून मिलता है।
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो, मजा तो तब है जब इश्क़ किसी की बातों से हो।
तुम्हें तुमसे भी ज्यादा चाहने लगा हूँ, गुमसुम बैठे बैठे मुस्कुराने लगा हूँ।
Love Quotes in Hindi wif Image
लगा लेना काजल अपनी आँखों में जरा, ख्वाब बनकर दाखिल होने का इरादा है मेरा।
बस इतने करीब रहना मेरे, कि दूर होते हुए भी दूरियां ना लगें।
मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो, होती है जो सीने में, वो हलचल भी तुम हो।
मेरी हर दर्द को मरहम मिल जाएगा, जिस दिन मुझे साथ तुम्हारा मिल जाएगा।
सुनो जान तुम मेरे लिए बहुत जरुरी हो, तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं अब तुम मेरी ज़िन्दगी बन चुकी हो।
वो सुकून ही कुछ और है जब तुम पास होती हो, दिल करता है बस देखता रहूं जब तुम साथ होती हो।
सिर्फ तुम मुझे पूरा करती हो, मैं तुम्हारे बिना अधूरा हूँ, तुम बिलकुल वैसी हो जिसके मैं सपने देखता था, तुम्हारी तारीफ मैं और क्या कहूं… मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा हूँ।
जब तू शर्मा के मुझे देखती है ना मन करता है बस डूब जाऊं तेरी आँखों में।
वो एहसास तेरे साथ बैठकर बातें करने का, घंटों बीत जाते हैं और पता ही नहीं चलता।
तुम मेरी Best-friend, Lover और तुम ही मेरी soulmate हो, कितनी खूबसूरत जोड़ी है हमारी मैं तुम्हारे लिए और तुम मेरे लिए perfect हो।
ज़िन्दगी कर दिया नाम तुम्हारे, अब तुम जानो और काम तुम्हारे।
Love Status in Hindi
बस नजरों से नजर मिला लिया करो, इश्क़ तेरी आँखों में हम खुद ही ढूंढ लेंगे।
शब्दों से नहीं बता सकती कि कितना सुकून मिलता है तुझसे बात करके।
दिल बेहाल है इन झुमकों के जाल से, और वो कमबख्त बेखबर है इस मासूम के हाल से।
कभी कभी अल्फाज भी कम पड़ जाते हैं, ये बताने के लिए कि तू कितनी जरूरी है मुझे।
खूबियां ही खूबियां है तुम्हारे अंदर, मेरी नजर से देखना एक भी कमी नहीं है, रब ने तुम्हे बड़ी फुर्सत से तराशा है तुम जैसा इस जहाँ में कोई नहीं है।
जब मिलेंगे तो साथ मिलकर किसी मंदिर चलेंगे, भगवान को शुक्रिया कहना है तुम्हे मेरी ज़िन्दगी में भेजने के लिए।
बारिश का ये मौसम कुछ इस कदर बसर हो, सफर हो सुहाना सा और तुम हमसफ़र हो।
माना कि कभी कभी बुरा लग जाता है, तेरी किसी बात का, मगर उससे भी ज्यादा अच्छी लगती है तू मुझे।
शादी उससे करो जो आपसे ज्यादा आपके घरवालों की इज्जत करे।
जो मेरा है वो सिर्फ मेरा ही है चाहे यार हो या प्यार हो।
निगाहें नीची और सिर झुकाए बैठी है एक लड़की है जो मेरा दिल चुराए बैठी है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें:-
- Zindagi Status in Hindi
- Love Status in Hindi | लव स्टेटस हिंदी में
- Life Status in Hindi | लाइफ स्टेटस हिंदी में
प्यार का सम्मान करें (Respect Love)
इज़्ज़त करो अपनी जीवन साथी का वो जैसा भी है जो भी उसके पास है। उसके financial status से ले के उसके efforts तक, उसके प्यार से लेकर उसकी care तक हर एक चीज़ की इज़्ज़त और support करो। आपकी ईमानदारी, वफादारी सब उसी के नाम होनी चाहिए। अगर वो टूट के गिर जाए तो उसको तुम्हारे सहारे की जरुरत होगी, ऐसे में किसी बहाने से दूर मत कर देना खुदको। बहुत से लड़के और लड़कियां भी होते हैं जो अपने प्यार के साथ future बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे होते हैं। अपने जीवन साथी को आपके support और appreciation की बहुत जरुरत है क्यों की वो भी इंसान है और वो भी deserve करता है।
1 thought on “Love Quotes in Hindi | लव कोट्स इन हिंदी”