Below you will find Emotional Shayari in Hindi and with it an emotional Shayari image. Friends, this post also gives some sad Shayari photos for boys and girls. If you are sad, then you can read our emotional Shayari post to calm your mind. In this post, we tried to write what you are thinking right now. If you like it, share it with your friends on Whatsapp and Facebook.
इंसान जब इमोशन में होता है तो उसको कुछ भी अच्छा नहीं लगता। इमोशनल हम तब होते हैं जब हमारे साथ कुछ गलत हो जाए। वैसे देखा जाए तो इमोशनल होने का कारण बहुत है पर हम जो Emotional Shayari लिखे हैं वो प्यार को ले के है। प्यार में जब हमारा ब्रेकअप हो जाता है तब हम बहुत दुखी हो जाते हैं और बिलकुल अकेले फील करते हैं। इसी लिए आपको निचे कुछ इमोशनल शायरी हिंदी में पढ़ने को मिलेगा वो भी शानदार Images के साथ। अगर आपको हिंदी इमोशनल शायरी पसंद आये तो उसको आप Whatsapp और Facebook जैसा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। ताकि आपके फीलिंग्स को कोई और समझ सके।
Emotional Shayari in Hindi
“कोई अपना बिछड़ गया है मुझसे उसी के इंतजार में तड़प रहा हूँ,
उसे जरा भी ख्याल नहीं आता मेरा, और मैं उसी की प्यार में मर रहा हूँ…”
“मैं आज यूँ उदास न हुआ होता, अगर कोई शख्स मुझसे नाराज ना हुआ होता,
हम भी जीते अपनी ज़िन्दगी मुस्कराओं के साथ, काश कभी उस शख्स से मुलाकात ना हुआ होता।”
“हम तो अपने गम में भी मुस्कुरा लेते हैं, मगर तुम अपनी ख़ुशी में भी मुस्कुरा नहीं पाओगे,
आज भले ही तुम याद ना करो मुझे मगर, तुम मुझे भूल कर भी भुला नहीं पाओगे।”
“उसके दिल में हम बड़े सुकून से रहते थे, हमें ना मालूम था यह कि हम किराये के हिस्से में रहते थे।”
“कोई है नहीं हमारा बस हम किसी के हैं… जिसके लिए हम कुछ भी नहीं शायद हम उसीके हैं।”
“तुम्हारे होने से ही मेरा होना है, मोहब्बत में सबको यह झूठ कहना है।”
“तुम्हारा प्यार भी मेरे इतवार की तरह निकला, कब आकर चला गया पता ही नहीं चला।”
“कभी हम भी उनके हसी थे, आज हम बेगाने है या वो कुछ अनजाने है, वही हम है वही तुम हो, बस अपने अपने समय के अफ़साने है।”
“हर घडी उसे याद कर रहा हूँ, रब से उसके लौट आने की फरियाद कर रहा हूँ,
कोई कहदो उसे वो लौट आये, मैं उसके बिना अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर रहा हूँ…”
Sad Shayari in Hindi
तुमसे मिलकर खुद से जुदा हो गया हूँ, फिर तेरा प्यार इतना क्यों खफा हो गया है।
एक तू है जिसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, एक तेरी याद है जिसने मेरा साथ कभी ना छोड़ा।
जितनी नजदीकियां उतनी दूरियां रहेगी, प्यार में यह खूबियां जरूर रहेगी।
हम इस वेबसाइट में कुछ Best Attitude Status हिंदी में लिखे हैं उसे भी आप एक बार विजिट कर लेना चाहिए।
आप चाहे तो एक बार Life Status in Hindi को भी देख सकते हैं।
सफर में साथ चले तो मुसाफिर ही बना दिये, अपने नए वाले सामने उसने, हमें अपना दोस्त ही बना दिये।
ज़िन्दगी में कुछ दर्द ऐसे होते हैं, जिन्हें सेह सकते हैं लेकिन किसी से कह नहीं सकते।
कोई किसी के जरूरतें पूरी कर सकता है, मगर किसी की कमी नहीं।
Dard bhari Shayari
मसला ये नहीं की लोग बदल गए, मसला ये है की हम खुद को नहीं बदल सके।
तेरी आँखों के इशारों का इंतजार आज भी करते हैं, बस अब जताया नहीं करते मगर तुमसे प्यार आज भी बहुत करते हैं।
ज़िन्दगी इस कदर हम पर मेहरबान हो जाये, कि उसकी मोहब्बत फिर से हम पर अब कुर्बान हो जाये।
कितनी मोहब्बत अधूरी रह जाती है, किसी का हमसफ़र साथ छोड़ देता तो किसी का खुदा साथ नहीं देता।
दिल कमजोर है पर प्यार अब भी करते हैं, अतीत से वाकिफ है जरूर साहब पर मोहब्बत अभी भी हम बेहिसाब करते हैं।
हाँ मानते हैं आज कल थोड़े अकेले रहते हैं, मगर इतना सुनलो दिखावे के रिश्तों से चार क़दम दूर रहते हैं।
मुकदमा चलेगा तेरी अदालत में, तो बेकसूर हम होंगे, बेशक खूब हो तुझे चाहने वाले, पर तेरी चाहत में तो अव्वल हम ही होंगे।
किसी के लिए चाहे दिल में मोहब्बत कितनी भी क्यों ना हो, आखिर में वैल्यू तो पैसों की ही होती है।
तुमसे मिलकर हम कितना कमजोर हो गए, ना जाने तेरी मोहब्बत से हम इतना क्यों मजबूर हो गए।
ऐसे ही आपको Sad Shayari पसंद है तो Sad Quotes in Hindi ब्लॉग बेहद हेल्प करेगा। क्योंकि इसमें आपको Alone Status भी पढ़ने को मिलेगा।
Best Relationship for Couples
हर इंसान की कुछ ना कुछ Expectations तो होती ही है जब वो आपके साथ Relationship में होते हैं। इसी तरह लड़कों के भी कुछ Basic Expectations होती है लड़कियों से। सबसे पहली और सबसे ज़रूरी होती है इज़्ज़त करना। चाहे वो profession हो या personally हो। हर लड़का चाहता है की उसको Respect मिले जो वो Deserve करता है, बिना उसे judge करे। अगर किसी लड़के के काफी अच्छे और पुराने दोस्त है, तो वो कभी नहीं चाहेंगे की उसकी गर्लफ्रेंड या उसकी वाइफ उसे उसके दोस्तों से दूर करे या टाइम देने से रोके।
अगर ऐसा कुछ हमारे साथ नहीं होता है तो हम बहुत ही इमोशनल हो जाते हैं। इसीलिए दोस्तों long relationship रखना चाहते हैं तो दोनों के अंदर Proper understunding रहना जरुरी है। नहीं तो रिलेशनशिप कुछ दिनों के अंदर ख़त्म हो जायेगा। ऐसे ही Hindi Emotional Shayari और भी पढ़ने के लिए हमारे Blog के साथ जुड़े रहिये।